South India Tour – रामेश्वरम, तिरुपति, कन्याकुमारी, मदुरई और तिरुवनंतपुरम की यात्रा एक साथ कैसे करे?

 

South India Tour Information In Hindi

दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल

 

South India Tour Packages, South India Tourism, South India Trip

 

South India Tour Plan

आप स्वयं अपनी दक्षिण भारत यात्रा की प्लानिंग कर सकते है। यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।

यात्रा की शुरुआत तिरुवनंतपुरम से होगी।

तिरुवनंतपुरम से कन्याकुमारी।

कन्याकुमारी से रामेश्वरम।

रामेश्वरम से मदुरै।

मदुरै से तिरुपति।

 

South India Tour की आवश्यक बातें 

1 – यात्रा करने के लिए अक्टूबर से फरवरी के मध्य के समय का चुनाव करें। इस समय दक्षिण भारत का मौसम घूमने के लिए अनुकूल रहता है।

2 – प्लानिंग के अनुसार सभी ट्रेन में कन्फर्म रिजर्वेशन करवा लें।

3 – यात्रा की शुरुवात किसी भी महीने के रविवार से करे। रविवार के दिन से शुरुवात करने पर आप एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए चलने वाली ट्रेन अरेंज कर पायेंगे।

4 – यात्रा कुल 8 दिनों की होगी, इसमें आपके शहर से आने व जाने के दिन और जोड़ लीजिये।

5 – ऊपर दिए शहरों में से यदि किसी शहर को छोड़ना चाहते है, तो यात्रा के दिन कम हो सकते है।

 

South India Tour की शुरुआत तिरुवनंतपुरम से

* आपके शहर से आपको सबसे पहले किसी भी महीने के रविवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचना होगा।

* तिरुवनंतपुरम में 1 दिन रुकना होगा। रुकने के लिए कोवलम बीच सबसे अच्छी जगह है। यहाँ नॉन एसी रूम का किराया ऑफ़ सीजन में 500 रूपये और सीजन में 1000 रूपये से ज्यादा होता है। एसी रूम 1000 से 5000 रूपये तक मिल जाता है। रविवार के दिन रुकने के लिए रूम की ऑनलाइन एडवांस  बुकिंग पहले से कर लीजिये।

* घूमने के लिए पद्मनाभ स्वामी मंदिर, त्रिवेंद्रम प्राणी संग्रहालय, नेपियर संग्रहालय उचित स्थान है। यदि समय और मिलता है तो पोवर आइसलैंड जाकर बोटिंग का आनंद ले सकते है।

* सोमवार के दिन ही तिरुवनंतपुरम से ट्रेन के माध्यम से कन्याकुमारी जाना है। यह ट्रेन रोज  तिरुवनंतपुरम से दोपहर 1.30 पर चलती है और कन्याकुमारी शाम 5 बजे तक पहुचती है।

Train No.16526 – KSR Bengaluru – Kanyakumari (Island) Express  (प्रतिदिन)

 

कन्याकुमारी – South India Tour

* कन्याकुमारी में 1 दिन रुकना है, रुकने के लिए स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के भक्त निवास सबसे उचित स्थान है। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रूम400/- में और  डोरमेटरी Rs.100/- प्रति बेड़ मिलता है। आपको पहले से ही विवेकानंद रॉक मेमोरियल की वेबसाइट www.vrmvk.org/accommodations पर जाकर ऑनलाइन रूम बुक करना पड़ेगा। आप अपनी सुविधा अनुसार प्राइवेट होटल भी बुक कर सकते है।

Dharamshala in Kanyakumari – कन्याकुमारी में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला

 

* आप सोमवार को शाम 5 बजे तक कन्याकुमारी पहुच जायेंगे होटल में चेक इन करके जल्दी से बीच पर सूर्यास्त देखने के लिए पहुँच जाइये। सूर्यास्त देखने के बाद कन्याकुमारी माता मंदिर के दर्शन करें।

* मंगलवार को सुबह सूर्योदय का आनंद लीजिये। फिर विवेकानंद रॉक मेमोरियल और तिरुवल्लुवर स्टैचू देखिये। विवेकानंद रॉक जाने के लिए बोट का साधारण टिकट Rs.50/- और VIP टिकट Rs . 200/- का है। यदि समय और मिलता है तो गाँधी म्यूजियम भी देख सकते है।

* कन्याकुमारी घूमने की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करें।

सूर्योदय, सूर्यास्त, विवेकानंद रॉक मेमोरियल और कन्याकुमारी यात्रा की पूरी जानकारी – Kanyakumari Tourist Places in Hindi

 

* मंगलवार की रात को ट्रेन के माध्यम से कन्याकुमारी से रामेश्वरम जाना है। यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रात 10 बजे चलती है और रामेश्वरम में सुबह 5.30 पर पहुँचती है।

Train No. 22622 Kanyakumari – Rameswaram SF Express (रविवार, मंगलवार, शुक्रवार)

 

रामेश्वरम (South India Travel)

* रामेश्वरम में हमें 2 दिन बुधवार और गुरुवार के लिए ठहरना है। रामेश्वरम मंदिर के परिसर को लगाकर ही बहुत सारी प्राइवेट होटल और धर्मशालाये है। जिनमे आप एडवांस में ऑनलाइन रूम बुक कर सकते है। रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर की वेबसाइट पर जाकर कमरे का स्थान देख सकते है। यहाँ डबल बेड रूम 500 रूपये में उपलब्ध है।

Dharamshala In Rameshwaram – रामेश्वरम में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला सस्ते में

 

* आप सुबह 5.30 पर रामेश्वरम पहुँच जायेंगे। आपको रूम में चेक इन करके पहले अग्नि तीर्थ में स्नान करना है फिर गीले कपड़ों में मंदिर परिसर के अन्दर 22 तीर्थ में स्नान करना है।

* स्नान के बाद रामेश्वर भगवान के शिवलिंग का दर्शन करें। मंदिर परिसर के अन्दर स्थित अम्बिका माता मंदिर, पार्वती माता मंदिर, हनुमान मंदिर, विसालाक्षी मंदिर और नौ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लीजिये।

* बुधवार के रामेश्वरम मंदिर के साथ-साथ साक्षी हमुमान मंदिर ,पंचमुखी हनुमान मंदिर, कलाम स्मारक, विलूंदी तीर्थ और पंबन ब्रिज का भ्रमण करें।

* गुरुवार के दिन गन्धमादन पर्वतम, धनुषकोडी, सागर संगम, जाड़ा तीर्थम, विभीषण मंदिर और राम सेतु के दर्शन करें।

* रामेश्वरम घूमने की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करें।

रामेश्वरम धाम और ज्योतिर्लिंग  के साथ एक खूबसूरत आइलैंड

 

* आपको शुक्रवार को सुबह बस या ट्रेन से रामेश्वरम से मदुरई प्रस्थान करना है। ट्रेन सुबह 11.15 पर रामेश्वरम से चलती है और 2.15 पर मदुरई पहुचती है।

ट्रेन No.56722 Rameswaram – Madurai Passenger (Unreserved)

 

मदुरई

 

* आपको मदुरई में रात को रुकने की आवश्यकता नहीं है। जितना जल्दी मदुरई पहुचेंगे, उतना अधिक समय मदुरई में मिलेगा।

Dharamshala In Madurai – मदुरै मीनाक्षी में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी सुविधा कम किराये में

 

* मदुरई में विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी देवी मंदिर, कुंडल अलवर मंदिर, गांधी स्मारक और तिरुमलई नायक महल का भ्रमण करना है।

* मदुरई घूमने की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करें।

मीनाक्षी-सुंदरेश्वर मंदिर दर्शन मदुरई

 

* आपको मदुरई घूमने के बाद, शुक्रवार की रात को ट्रेन के माध्यम से मदुरई से तिरुपति के लिए प्रस्थान करना है। यह सोमवार और शुक्रवार को मदुरई से 7.25 पर चलती है और तिरुपति सुबह 9.20 पर पहुँच सकती है।

Train No. 16787 Tirunelveli – Shri Mata Vaishno Devi Katra Express

 

तिरुपति

* आप सुबह 9.20 तक तिरुपति पहुँच जायेंगे।

* आपको तिरुपति में 1 दिन दिन रुकना है। तिरुपति में रुकने के लिए कई होटल और धर्मशालाएं है, पर तिरुपति देवस्थान का भक्त निवास अधिक उचित स्थान है। भक्त निवास के रूम का किराया Non AC 500 /- और  AC रूम 1000/- है।

* शनिवार के दिन के लिए तिरुपति मंदिर की 300 रूपये की स्पेशल एंट्री दर्शन टिकट और एक दिन (शनिवार) रूम बुकिंग की एडवांस बुकिंग पहले से करके रखे। बुकिंग के लिए https://ttdsevaonline.com पर विजिट करें।

* शनिवार को तिरुमला पहाड़ी पर श्री बालाजी भगवान का दर्शन करें।

* रविवार के दिन पद्मावती देवी,  श्री गोविंदराजा स्वामी मंदिर, कोदंडाराम स्वामी मंदिर, कपिल तीर्थ के दर्शन करें।

* रविवार के दिन आपकी तिरुपति यात्रा का  समापन होगा। रविवार को तिरुपति से आपके शहर आपके शहर जाने वाली ट्रैन का रिजर्वेशन पहले से करके रखें।

 

Tamilnadu Tourist Places – तमिलनाडु में घूमने के लिए जगहें, हिल स्टेशन, समुद्र, बीच, धार्मिक स्थल और अन्य स्थान

 

सूर्योदय, सूर्यास्त, विवेकानंद रॉक मेमोरियल और कन्याकुमारी यात्रा की पूरी जानकारी – Kanyakumari Tourist Places in Hindi

 

रामेश्वरम धाम और ज्योतिर्लिंग  के साथ एक खूबसूरत आइलैंड – Rameshwaram Tour Guide

 

मीनाक्षी-सुंदरेश्वर मंदिर दर्शन मदुरई

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

10 thoughts on “South India Tour – रामेश्वरम, तिरुपति, कन्याकुमारी, मदुरई और तिरुवनंतपुरम की यात्रा एक साथ कैसे करे?

Comments are closed.