Kedarnath Jyotirlinga – स्वर्ग से सुन्दर केदारनाथ यात्रा की जानकारी और मनमोहक पर्यटन स्थल

 

Kedarnath Yatra Information In Hindi

Key Highlights

Kedarnath Tourist Places In Hindi

 

केदारेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग

Kedarnath Temple In Hindi – उत्तरांचल राज्य में हिमालय की घाटियों में केदारनाथ स्थित केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में एक और चार धामों में से एक और पंच केदार में से एक है। बहुत ज्यादा ठण्ड और बर्फबारी के कारण यह मंदिर साल में केवल 6 महीने अप्रैल से नवंबर माह तक ही खुलता है। भगवान शिव जी ने केदार क्षेत्र को कैलाश जितना महत्त्व दिया है। मन्दिर के गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ का स्वयंमभू ज्योतिर्लिंग है और बाहर नंदी भगवान विराजमान है। केदारनाथ मंदिर न सिर्फ तीन पहाड़ बल्कि पांच नदियों मं‍दाकिनी, मधुगंगा, क्षीरगंगा, सरस्वती और स्वर्णगौरी का संगम भी है। यहां अलकनंदा की सहायक मंदाकिनी आज भी मौजूद है। लेकिन इन नदियों में से कुछ का अब अस्तित्व नहीं रहा।

 

केदारनाथ कैसे पहुंचे?

हवाई जहाज से केदारनाथ कैसे पहुंचे?

केदारनाथ मंदिर का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है, जो केदारनाथ से 248 किलोमीटर दूर है। हवाई अड्डा से आपको गौरीकुंड जाना होता है गौरीकुंड के लिए आप टैक्‍सी करके जा सकते हैं। गौरीकुंड पहुँचने के बाद केदारनाथ मंदिर जाने के लिए आपको 18 किलोमीटर तक पैदल जाना होगा या आप घोड़े / पालकी की सवारी करके भी जा सकते हैं। और आप पैदल यात्रा नहीं करना चाहते तो देहरादून में उपलब्ध हेलीकॉप्टर सेवाओं का उपयोग करके जा सकते हैं।

रेल से केदारनाथ कैसे जाएँ?

केदारनाथ का सबसे निकटतम रेलवे स्‍टेशन ऋषिकेश का रेलवे स्‍टेशन है। जो केदारनाथ से 228 किलोमीटर दूर है। अगर आपको ऋषिकेश के लिए कोई ट्रेन नहीं मिलती है तो आप देहरादून और हरिद्वार के रेलवे स्‍टेशन पर भी जा सकते है। इसके बाद आप टैक्‍सी या बस से गौरीकुंड तक जा सकते है। उसके बाद की यात्रा आपको पैदल या घोड़े / पालकी की सवारी करके जा सकते है।

सड़क से केदारनाथ कैसे पहुंचे?

आप सड़क मार्ग से बस या टैक्‍सी से भी गौरीकुंड तक सकते है। गौरीकुंड आसपास के सभी शहरों जैसे ऋषिकेश, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी आदि से सड़क के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर की यात्रा आपको पैदल या घोड़े / पालकी की सवारी से कर सकते है।

केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर सेवा

केदारनाथ के फाटा गॉंव में आपको हेलीकॉप्‍टर सेवा भी उपलब्‍ध है। यहां से आप केदारनाथ मंदिर हेलीकॉप्‍टर से जा सकते है।

 

केदारनाथ कब जाये?

केदारनाथ ठंडी के मौसम में बहुत ज्‍यादा ठंडा रहता है और इस समय मंदिर के कपाट भी बंद रहते है। मंदिर के कपाट खुलने के बाद आप मई – जून और सितंबर – अक्‍टूबर / नवंबर जब मंदिर के कपाट बंद होते है, तब तक का समय केदारनाथ यात्रा का समय उचित होता है। और जुलाई – अगस्‍त में यहां बहुत ज्‍यादा बारिश होती है जिससे यहां भूस्‍खलन भी होता है। इसलिए इस समय यहां यात्रा करना उचित नही होता है।

 

केदारनाथ में रुकने की जगह

केदारनाथ में आपको रूकने की भी उत्‍तम व्‍यवस्‍था मिल जाएगी। केदारनाथ मंदिर के पास ही आपको होटल और टेंट लगे हुए मिल जाएंगे। जहां आपको रूकने के लिए रूम मिल जाते हैं। यहां सरकारी गेस्‍ट हाउस जैसे जीएमवीएन गेस्‍टहाउस व कैंप सुविधा आपको यहां आपको मिल जाएगी। आप रूम ऑनलाइन भी बुक कर सकते है। केदारनाथ मंदिर के पास आपको धर्मशाला व आश्रम भी मिल जाएंगे जिनमें आपको रूकने की अच्‍छी व्‍यवस्‍था मिल जाएगी।

Dharamshala in Kedarnath – केदारनाथ में धर्मशालाओं की जानकारी, कम कीमत में अच्छी धर्मशाला

 

केदारनाथ में खाने की व्‍यवस्‍था

केदारनाथ में आपको खाने के लिए होटल / रेस्‍टॉरेंट मिल जाएंगो। हेलीपेड के पास में एक रेस्‍टॉरेंट है। वहां आपको खाने की अच्‍छी व्‍यवस्‍था मिल जाएगी। आप यहां के खाने जैसे कि आलू के गुटके कुमाऊंनी, चौंसु, कोड की रोटी, दुबुकी आदि चीजों का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप अन्‍य प्रकार के खाने का लुत्‍फ भी ले सकते हैं।

 

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की कथा

पौराणिक कहानी के अनुसार जब कुरुक्षेत्र युद्ध (महाभारत की अंतिम लड़ाई) के बाद भगवान कृष्ण ने पांडवों को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्‍त करने और युद्ध में उनके द्वारा किए गए पापों का प्रायश्चित करने की शिक्षा दी थी। इसलिए, पांडव मोक्ष की तलाश करने से पहले, भगवान शिव से मिलने काशी गए। पर कहा जाता है कि भगवान शिव कुरुक्षेत्र युद्ध में बड़े पैमाने पर रक्तपात के लिए पांडवों से नाराज थे, इस वजह से वह उनसे मिलना नहीं चाहते थे। इसलिए, शिव ने काशी में पांडवों से मिलने से बचने के लिए एक बैल (नंदी) का रूप धारण किया और हिमालय पर चले गए। हालाँकि, जब पांडवों ने उसको देखा फिर उसका पीछा किया और उसे पहचान लिया। पांडवों को देखते ही बैल जमीन में समाने लगे। पांडवों ने बैल को उसकी पूंछ और पिछले पैरों से पकड़ने की कोशिश की लेकिन बैल केदारनाथ की सतह पर अपना कूबड़ छोड़कर विलुप्‍त हो गया। बैल के शरीर के अन्य अंग चार अलग स्थानों पर दिखाई दिए जो है तुंगनाथ में भुजाएँ, रुद्रनाथ में चेहरा, मध्यमहेश्वर में पेट, कल्पेश्वर में ताले और सिर। केदारनाथ के साथ इन चार अन्य तीर्थों को पंच केदार कहते है। एक अन्य कहानी के अनुसार यह भी कहा जाता है कि बैल का कूबड़ केदारनाथ में रहा, तो सिर काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में प्रकट हुआ। तत्पश्चात पाण्डवों द्वारा विधिवत पूजा अचना की गयी और पाण्डवों की प्रार्थना से भगवान शिव बहुत प्रसन्न हुए और महिष के पृष्ठ भाग के रूप में भगवान शंकर श्री केदारनाथ ज्‍योतिर्लिंग के रूम में अवतरित हो गये।

 

केदारेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग का महत्‍व

केदारखण्ड तथा स्कन्दपुराण में बताया गया है कि श्री बदरीनाथ जी की यात्रा से पहले श्री केदारनाथ जी की यात्रा करनी चाहिये। ऐसा कहा जाता है कि जो भी प्राणी भगवान श्री केदारनाथ का नाम स्मरण एवं शुभ संकल्प मन में लेता है, वह धन्य हो जाता है और अपने पितरों की अनेक पीढियों का उद्धार करता है और वह भगवान की कृपा से साक्षात् शिवलोक को प्राप्त हो जाता है। पंच केदार तीर्थों का अपना विशेष महत्त्व है। प्राचीन काल से इन स्थानों की बहुत विशेषतायें रही हैं जिनका वर्णन स्वयं भगवान शिवजी ने माता पार्वती जी से किया हैं । भगवान के पवित्र दर्शन और इन तीर्थ स्थानों की यात्रा करने मात्र से सारी मनोकामनायें पूर्ण हो जाती हैं । ऐसा कहा जाता है कि केदारनाथ मंदिर के चारों तरफ बहने वाली दुग्ध गंगा, मन्दाकिनी आदि देव नदियों के जल में स्नान करने से आयु बढती है ।

 

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कैसे करें?

केदारेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आपको 18 किलोमीटर की यात्रा पैदल करनी होती है। आप यह यात्रा घोड़े / पालकी से भी कर सकते हैं। जब आप 18 किलोमीटर यात्रा करते हैं तो आप केदारनाथ बाबा का ध्‍यान करते हुए जाएं और शिव के मंत्र ओम नम: शिवाय काे बोलते हुए शिव से प्रार्थना करते हुए जाएं। आप जब पैदल जाते है तो संंभल कर जाये घोड़े भी उसी रास्‍ते से जाते है तो आप उनसे संंभल कर चले। जब आप केदारनाथ म‍ंंदिर के पास पहुंचते है तो फिर लाइन में लगकर बाबा के दर्शन के लिए आगे बढ़े और आगे बढ़ते हुए शिवजी के नाम का उच्‍चारण करते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगें तो आपको देवी- देवताओं की मर्तियों के दर्शन होंंगे। उनके दर्शन करते हुए आपको गर्भग्रह में भगवान शिवजी के ज्‍योतिर्लिेग के दर्शन होंगे। आप केदारनाथ ज्‍योतिर्लिंग के दर्शन करते हुए उनसे अपनी प्रार्थना करते हुए उनकी छवि को अपने मन में समा ले और जब भी आप उनका नाम ले तो उनका ज्‍योतिर्लिेग आपको याद आये। और केदारनाथ बाबा आपकी प्रार्थना से प्रसन्‍न हों और आपकी उत्‍तम मनोकामना पूरी करें।

केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाना मना है।

 

केदारनाथ कब खुलता है और कब बंद होता है 2023

केदारनाथ मंदिर के कपाट हर वर्ष बैसाख माह की अक्षय तृतीया पर खुलते है और दीपावली के बाद भाई दूज पर बंद होते है। जब मंदिर के कपाट बंद रहते है तो भगवान शिवजी की पूजा ऊखीमठ में होती है। ऊखीमठ में भगवान ओंकारेश्वर जी का विशाल और भव्य मन्दिर है और यहां पर शीत काल में केदारेश्‍वर के साथ श्री पंचकेदारों में भगवान श्री मद्महेश्वर जी की भी पूजा होती है।

 

Kedarnath Temple Timings 2023

केदारेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग की पूजा व दर्शन का समय

केदारनाथ जी का मन्दिर आम दर्शनार्थियों के लिए प्रात: 7:00 बजे खुलता है।
दोपहर एक से दो बजे तक विशेष पूजा होती है और उसके बाद विश्राम के लिए मन्दिर बन्द कर दिया जाता है।
पुन: शाम 5 बजे जनता के दर्शन हेतु मन्दिर खोला जाता है।
पांच मुख वाली भगवान शिव की प्रतिमा का विधिवत श्रृंगार करके 7:30 बजे से 8:30 बजे तक नियमित केदारनाथ जी की आरती होती है।
रात्रि 8:30 बजे केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग का मन्दिर बन्द कर दिया जाता है।

आप यहां ऑनलाइन बुकिंग करके भी पूूजा करवा सकते है। यहां अलग-अलग पूजा का अलग-अलग चार्ज लगता है। आप बुकिंग केदारनाथ मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते है।

 

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का रहस्य

केदारनाथ मंदिर मंदाकिनी नदी के किनारे बना है।

केदारेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग त्रिभुज आकार का है। इसलिए यह सभी शिव मंदिरों में अलग है।

केदारनाथ धाम में बहुत ठंड की वजह से केदारनाथ मंदिर के कपाट छ: महीने बंद रहता है और छ: महीने खुला रहता है।

मृंदिर के गर्भ गृह में भगवान शंकर का बड़ी शिला के रूप में स्वयंभू ज्योतिर्लिंग स्‍थापित है । मां पार्वती जी की पाषाणमूर्ति गर्भ-गृह के बाहर है तथा सभामण्डप में श्री कृष्ण, पांच पांडव द्रोपदी एवं मां कुन्ती जी की मूर्तियां हैं । गणेश जी और श्री नंदी जी की पाषाण मूर्तियाँ मुख्य द्वार पर हैं ।  परिक्रमा पथ पर एक अमृतकुंड है और इसके पूर्व भाग में भैरवनाथ की मूर्ति है।

कैदारनाथ धाम में शंकराचार्य की समाधि है और यहां 2021 में उनकी नई मूर्ति स्‍थापित की गई थी।

जब मंदिर के कपाट बंद होते है तो देवता की मूर्ती को उखीमठ के ओंकारेश्‍वर मंदिर में लाकर केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद रहते तक पूजा की जाती है।

केदारनाथ मंदिर में मंत्रों का जाप कन्‍नड़ भाषा में किया जाता है।

केदारनाथ मंदिर 6 फीट के चबूतरे पर बना है। इस मंदिर में लगे पत्‍थर एक-दूसरे से इंटरलॉक है। केदारनाथ मंदिर की ऊँचाई 85 फीट,  लंबाई 187 फीट, चौड़ाई 80 फीट है। मंदिर की छत एक ही पत्‍थर से बनी है।

केदारनाथ मंदिर समुद्र तल से लगभग 3,584 मीटर ऊपर स्थित है।

ऐसा कहा जाता है कि जब मंदिर बंद रहता है तो भैरोनाथजी केदारनाथ धाम की रक्षा करते हैं।

पौराणिक कथा के अनुसार मूल मंदिर का निर्माण पांडवों ने कराया था। जिसका नवीनीकरण 8वीं सदी में आदिशंकराचार्य द्वारा कराया गया था।

केदारनाथ मंदिर के पीछे एक शिला है, जिसे भीम शिला कहते है। ऐसा कहा जाता है कि यह मंदिर सन 2013 में आयी बाढ़ में इसी शिला ने मंदिर की रक्षा की थी।

पंचकेदार के मंदिरों के नाम है – केदारनाथ मंदिर, मध्यमहेश्वर मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, रुद्रनाथ मंदिर, कल्पेश्वर मंदिर।

 

केदारनाथ के पास पर्यटन स्थल, केदारनाथ में घूमने की जगह

 

वासुकी ताल झील केदारनाथ

केदारनाथ के पास एक आकर्षक झील है वासुकी ताल झील। केदारनाथ से वासुकी ताल झील 7 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्‍णुजी ने रक्षाबंधन के दिन इस ताल में स्‍नान किया था। इसलिए इस ताल का महत्‍व बढ़ जाता है। इस झील के लिए केदारनाथ मंदिर से भी आगे जाना पड़ता है।

 

भैरवनाथ मंदिर केदारनाथ

केदारनाथ में एक और घूमने की जगह है भैरवनाथ का मंदिर। यह मंदिर केदारनाथ मंदिर से लगभग 500 मीटर दूर दक्षिण में हैै। जब केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद रहते है तो भैरवनाथ जी केदारनाथ धाम की रक्षा करते है। भगवान शिवजी का ही रूप है भगवान भैरवनाथ। इन्‍हें भंकुट भैरव भी कहा जाता है।

 

आदिगुरु शंकराचार्य समाधि केदारनाथ

केदारनाथ के पर्यटन स्‍थल में प्रसिद्ध है आदिगुरु शंकराचार्य जी समाधि स्‍थल। केदारनाथ मंदिर के पीछे कुुछ दूरी पर आदिगुरुजी का समाधि स्‍थल है। ऐसा कहा जाता है कि आदिगुुुरु ने 8वीं सदी में केदारनाथ मंदिर का पुनर्निमाण कराया और उसके बाद यही समाधि ले ली थी। आदिगुरु की समाधि स्‍थल पर उनकी बड़ी और सुंदर मूर्ती स्‍थापित की गयी है।

 

सोनप्रयाग केदारनाथ

केदारनाथ के लोकप्रिय स्थलों में से एक है साेनप्रयाग। सोनप्रयाग 1830 मींटर की ऊँचाई पर है। यह केदारनाथ यात्रा पर जाते समय रास्‍ते में आता है। साेनप्रयाग में मंदाकिनी नदी और बासुकी नदी का संंगम होता है। सोनप्रयाग बर्फ के पर्वतों से ढका हुआ गांव है।

 

त्रियुगी नारायण मंदिर केदारनाथ

त्रियुगी नारायण मंदिर केदारनाथ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। त्रियुगी नारायण मंदिर को भगवान शिवजी और माता पार्वती जी का विवाह स्‍थल कहा जाता है। यह मंदिर विष्‍णु को समर्पित है। विष्‍णुजी के अलावा अन्‍य देवी देवताओं की भी मूर्ति यहां है।

 

चोराबाडी झील केदारनाथ

केदारनाथ का खूबसूरत पर्यटन स्थल है चोराबाड़ी झील। यह झील और इसके आसपास की प्राकृतिक सुन्‍दरता आपका मन मोह लेती है। इस झील को गांधी सरोवर भी कहा जाता है क्‍योंकि कहा जाता है कि इस झील में गांधी जी की अस्थियां विसर्जित की गई थी। कहा जाता है कि सप्‍तऋषियों काे भगवान शिवजी ने यहीं पर योगज्ञान दिया था। इस झील के पास आप भैरव मंदिर के भी दर्शन कर पाएंगे।

 

गौरीकुंड केदारनाथ

केदारनाथ में घूमने की घूमने की सबसे खास जगह है गौरीकुंड। गौरीकुंड में गौरी देवी यानि पार्वती माता का मंदिर हैै। यहां पर एक कुंड है जिसका पानी  हमेेशा गर्म रहता है। यहीं पर पार्वती जी ने शिव जी को पाने के लिए कठिन तपस्‍या की थी। गौरीकुंड केदारनाथ मंदिर से 18 किलाेमीटर की दूरी पर है। यहीं से ही केदारनाथ मंदिर जाने के लिए पैदल यात्रा शुरु होती है।

 

रुद्रगुफा केदारनाथ

केदारनाथ में घूमने की खास जगह है रुद्रगुफा। यह रुद्रगुफा केदारनाथ मंदिर के बायीं तरफ लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ी बनी हुई है। यह गुफा का निर्माण 2019 में बनायी गयी है। इस गुफा में तत्‍काल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ध्‍यान किया था। इस गुफा में एक कक्ष भी जिसमें रूकने की व्‍यवस्‍था है। इसमें रूकने के लिए बुकिंग करानी होती हैै।

 

Dharamshala in Kedarnath – केदारनाथ में धर्मशालाओं की जानकारी, कम कीमत में अच्छी धर्मशाला

 

12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान, दर्शन, महत्व एवं अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Kedarnath Yatra 2023

Kedarnath Yatra Registration 2023

Kedarnath Yatra In Hindi

Kedarnath Dham Kaise Pahunche

Kedarnath Tour Plan In Hindi

Kedarnath Temple Travel Guide In Hindi

Kedarnath Jyotirlinga Tourist Places In Hindi

Kedarnath Trip Plan In Hindi

Kedarnath In Hindi
Kedarnath Temple In Hindi
Kedar Nath Temple In Hindi
Kedarnath Temple Kedarnath Uttarakhand In Hindi
Kedarnath Temple Uttarakhand In Hindi
Kedarnath City In Hindi
Kedarnath India In Hindi
Kedarnath Dham Mandir In Hindi
Kedarnath Mandir In Hindi
Kedarnath Height In Hindi
Kedarnath Trek In Hindi
Kedarnath Dham In Hindi
Kedarnath Trekking In Hindi
Kedarnath Temple Inside In Hindi
Kedarnath Lingam In Hindi
Kedarnath Shiv Ling In Hindi
Panch Kedarnath In Hindi
Uttarakhand Kedarnath Mandir In Hindi
Kedarnath Linga In Hindi
Kedarnath Altitude In Hindi
Kedarnath Booking In Hindi
Kedarnath Jyotirlinga In Hindi
Kedarnath Temple Height In Hindi
Behl Ashram Kedarnath In Hindi
Kedarnath Tourism In Hindi
Uttarakhand Kedarnath In Hindi
Kedarnath Elevation In Hindi
Kedarnath Mahadev In Hindi
Kedarnath District In Hindi
Prati Kedarnath In Hindi
About Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath Ka Mandir In Hindi
Kedarnath In Hindi In Hindi
Way To Kedarnath In Hindi
Kedarnath Road In Hindi
Kedarnath In Winter In Hindi
Mini Kedarnath In Hindi
Kedarnath Murti In Hindi
Kedarnath Today In Hindi
Kedarnath Shiv Murti In Hindi
Kedarnath Trek Km In Hindi
Kedarnath Opening In Hindi
Kedarnath How To Reach In Hindi
Rooms In Kedarnath In Hindi
Best Hotels In Kedarnath Near Temple In Hindi
Kedarnath Booking Online In Hindi
Kedar Nath Mandir In Hindi
Kedarnath Temple Opening In Hindi
Agrabhawan Kedarnath In Hindi
Kedarnath Temple Kedarnath Uttarakhand 246445 In Hindi
Himachal Pradesh Kedarnath In Hindi
Kedarnath Trek Package In Hindi
Kedarnath Travel In Hindi
About Kedarnath In Hindi
Kedarnath Online Booking In Hindi
Kedarnath Shrine Board In Hindi
Kedarnath Ji In Hindi
Kedarnath Now In Hindi
Kedarnath Base Camp In Hindi
Kedarnath Shiva Temple In Hindi
Kedarnath Ka In Hindi
Kedarnath Chadai In Hindi
About Kedarnath Temple In Hindi In Hindi
Kedarnath Temple In Hindi In Hindi
Kedarnath Ki In Hindi
Kedarnath Information In Hindi
Kedarnath Camp Booking In Hindi
Uttarakhand To Kedarnath In Hindi
Gmvn Camp Kedarnath In Hindi
Gmvnonline Kedarnath In Hindi
Gayatri Sadan Kedarnath In Hindi
Kedarnath Temple Trek In Hindi
Rajasthan Bhawan Kedarnath In Hindi
Aryan Aviation Kedarnath In Hindi
Kedarnath Address In Hindi
Shri Kedarnath In Hindi
Kedarnath Prasad In Hindi
Kedarnath Temple In Winter In Hindi
Information About Kedarnath Temple In Hindi
Shri Kedarnath Dham In Hindi
Kedarnath Base Camp Booking In Hindi
To Kedarnath In Hindi
Kedarnath Temple Gift In Hindi
Kedarnath Temple Architecture In Hindi
Prayagraj To Kedarnath In Hindi
Kedarnath Which God In Hindi
Facts About Kedarnath In Hindi
Kedarnath Pooja Booking In Hindi
Kedarnath Idol In Hindi
Kedarnath Temple Address In Hindi
Kedarnath Price In Hindi
Kedarnath Valley In Hindi
Kedarnath Temple Murti In Hindi
Kedarnath Temple Online Shopping In Hindi
Kashi To Kedarnath In Hindi
Sersi To Kedarnath In Hindi
Baba Kedarnath Dham In Hindi
Going To Kedarnath In Hindi
Jai Shree Kedarnath In Hindi
Kedarnath Temple How To Reach In Hindi
Kedarnath Ki Murti In Hindi
Kedarnath Speciality In Hindi
Kedarnath How To Go In Hindi
Kedarnath Temple Today In Hindi
Gayatri Bhawan Kedarnath In Hindi
Kedarnath Total Cost In Hindi
Kedarnath Shopping In Hindi
Kedarnath Booking Price In Hindi
Kedarnath Pick In Hindi
Shree Kedarnath Dham In Hindi
Kedarnath Temple District In Hindi
Best Hotel Near Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath Mahakal In Hindi
Hotels At Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath Online In Hindi
Kedarnath Invincible In Hindi
Wooden Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath Temple Hours In Hindi
Kedarnath Temple Wooden In Hindi
Hotels Near Kedarnath In Hindi
Best Hotel In Kedarnath In Hindi
Kedarnath Permission In Hindi
Invincible Kedarnath In Hindi
Kedarnath Information In Hindi In Hindi
Kedarnath Miniature In Hindi
Himalaya Kedarnath In Hindi
Kedarnath Near Hotel In Hindi
Kedarnath Cost In Hindi
Kedarnath Temple Ticket Price In Hindi
Kedarnath Closing In Hindi
Kedarnath Pilgrimage In Hindi
Kedarnath Trust In Hindi
About Kedarnath In Hindi In Hindi
Kedarnath Destination In Hindi
Shri Kedarnath Mandir In Hindi
Kedarnath Temple Price In Hindi
Kedarnath Gift In Hindi
Kedarnath Temple Miniature In Hindi
Kedarnath Right Now In Hindi
Kedarnath Shrine In Hindi
Best Way To Reach Kedarnath In Hindi
Way To Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath Rudraksha In Hindi
Kedarnath Temple Road In Hindi
Kedarnath Solo Trip Cost In Hindi
Kedarnath Information In English In Hindi
Kedarnath Way To Temple In Hindi
Kedarnath Donation In Hindi
Kedarnath During Winter In Hindi
Kedarnath Ke Mandir In Hindi
Kedarnath Ashram In Hindi
Sitapur Kedarnath In Hindi
Kedarnath Small Temple In Hindi
Ashram In Kedarnath In Hindi
Kedar Nath Dham In Hindi
Hotels Near Kedarnath Mandir In Hindi
Temple Near Kedarnath In Hindi
Kedarnath Temple Now In Hindi
Trekking In Kedarnath In Hindi
Baba Kedarnath Mandir In Hindi
Near Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath Importance In Hindi
Mini Kedarnath Temple In Hindi
Hotels At Kedarnath Mandir In Hindi
Kedarnath Bio In Hindi
Near Kedarnath Temple Hotel In Hindi
Kedarnath Temple Idol In Hindi
Kedarnath Mandir Murti In Hindi
Kedarnath Sticker In Hindi
Nearest Hotel To Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath Board In Hindi
Base Camp Kedarnath In Hindi
Rooms At Kedarnath In Hindi
Shree Kedarnath In Hindi
Kedarnath Temple Structure In Hindi
Track Of Kedarnath In Hindi
Trek Of Kedarnath In Hindi
Kedarnath Nath In Hindi
Kedarnath Walk In Hindi
Kedarnath Mini Temple In Hindi
Kedarnath Temple Pandal In Hindi
Kedarnath Pooja In Hindi
Behl Ashram Hotel Kedarnath In Hindi
Shree Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath Temple Ticket In Hindi
Trekking Kedarnath In Hindi
Kedarnath Shiv Ji Murti In Hindi
P Kedarnath Ji Hotel In Hindi
Kedarnath Hotels Near Mandir In Hindi
Trek Near Kedarnath In Hindi
Kedarnath Best Hotels In Hindi
Kedarnath Mandir Ka In Hindi
Nearest Hotel In Kedarnath Temple In Hindi
New Kedarnath Temple In Hindi
Kedarnath All Temple In Hindi
Kedarnath Near Temple In Hindi
Way To Reach Kedarnath In Hindi
Kedarnath Temple About In Hindi
Kedarnath Temple Jyotirlinga In Hindi
Kedarnath Trekking Way In Hindi
Kedarnath Temple Directory In Hindi

2 thoughts on “Kedarnath Jyotirlinga – स्वर्ग से सुन्दर केदारनाथ यात्रा की जानकारी और मनमोहक पर्यटन स्थल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *