प्रयागराज महाकुंभ 2025 में टेंट कैसे बुक करें? किराया, सुविधाएँ, पूरा फॉर्म स्टेप बाय स्टेप

 

Kumbh Mela 2025 Tent Booking Price
Tent Booking in Kumbh Mela 2025

 

प्रयागराज के महाकुंभ टेंट सिटी के बारे

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मलेन महाकुंभ 2025 में प्रयागराज के पावन भूमि पर आयोजित किया जा रहा है। इस बार का महाकुंभ विशाल होने वाला है। प्रयागराज का महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को शुरू होगा और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा। महाकुंभ मेला पुरे विश्व में फेमस है। इस मेले में देश-विदेश से लोग आते है, जहाँ वे प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में दुबकी ला सकें। इस बार इस भव्य प्रयागराज के महाकुंभ मेले में दुनिया भर से करीब 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है। इन्ही तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए इन्हें रहने के लिए संगम नगरी में IRCTC ने एक टेंट सिटी बसाई है। जिसे संगम नगरी में आये हुए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस टेंट सिटी को श्रद्धालुओं के आराम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह टेंट सिटी पर्यटकों के लिए न केवल आरामदायक है, बल्कि यहाँ आपको यहां आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। IRCTC और उतरप्रदेश के पर्यटक विभाग ने पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किये है। जो आपकी यात्रा को यादगार और आरामदायक बनायेंगे । अगर आप महाकुंभ में जाना चाहते है और इस बात को लेकर परेशान है की वहां टेंट सिटी का किराया कितना है और इसकी कहाँ और कैसे बुकिंग करें ? तो चलिये बताते है इसके बारे में

 

Prayagraj Kumbh Mela 2025 – महाकुंभ मेला प्रयागराज में स्नान, तिथियाँ, रुकने, भोजन, ट्रेन आदि की सम्पूर्ण जानकारी

 

टेंट सिटी की सुख सुविधायें

टेंट सिटी में रहना पर्यटकों को एक अलग ही प्रकार का अनुभव दिलायेंगी। इस टेंट सिटी में इस टेंट सिटी में पर्यटकों को डीलक्स टेंट और प्रीमियम टेंट में रुकने की सारी सुविधा मिलेगी। यहाँ पर्यटकों को किसी प्रकार कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि यहाँ चौबीसों घंटे सुरक्षा रहेगी।

इस टेंट की एक सबसे खास बात यह है की ये टेंट आग प्रतिरोधी टेंट हैं जिन्हें तीर्थयात्रियों के आराम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

टेंट में आधुनिक स्लीपिंग पॉड्स उपलब्ध कराये जाएंगे।

इस टेंट में आपको तीन टाइम का खाना पीना से लेकर योग, ध्यान, मनोरंजन आदि की सारी सुविधाएं मिलेगी।

टेंट के बाथरूम में चौबीस घंटे गर्म पानी की सुविधा दी गई है।

यहाँ मेडिकल की भी सुविधा मिलेगी।

टेंट को गर्म रखने के लिए रूम ब्लोअर मिलेंगे।

स्पेशल में आपको स्पा और बाइकिंग की सुविधा भी मिलेगी।

यहां बैटरी गाड़ियों से आप आसपास जा सकते हैं।

सिटी में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी की सुविधा, चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध है।

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की टेंट सिटी में आपको फाइव स्टार जैसे सुविधा मिलेगी।

 

Dharamshala in Prayagraj – प्रयागराज में धर्मशाला, गेस्ट हाउस और सस्ती अच्छी होटल

 

प्रयागराज में टेंट सिटी कहां है?

प्रयागराज में IRCTC ने महाकुंभ ग्राम के नाम से संगम नगरी प्रयागराज में एक टेंट सिटी बसाई है। त्रिवेणी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर टेंट सिटी से घाटों तक पहुंचने के लिए खास सुविधाएं भी दी गई हैं। यह टेंट सिटी सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी में स्थित है।

 

टेंट सिटी का किराया

टेंट सिटी का किराया महाकुंभ के समय पर्यटकों को ठहरने की कीमतें उनकी पसंद के टेंट और तारीखों पर निर्भर करती है। इस टेंट सिटी में पर्यटकों के लिए दो प्रकार के रूम उपलब्ध हैं पहला सुपर डिलक्स और दूसरा विला।

सुपर डिलक्स रूम का किराया:- 2 लोगों के लिए ₹18000 है, जिसमें आपको नाश्ता, लंच और डिनर भी मिलेगा।

विला का किराया:- 2 लोगों के लिए ₹20000 चुकाने होंगे, जिसमें भी नाश्ता, लंच और डिनर भी मिलेगा।

10% छूट – गैर-शाही स्नान तिथियों पर 10% छूट।

नोट:- इसके अलावा यदि आपको और भी बेड की आवश्यकता है, तो आपको सुपर डिलक्स में ₹5,000 और विला में ₹7,000 का शुल्क लगेगा। सबसे जरुरी बात प्रमुख स्नान के दिन बुकिंग कम से कम 3 दिन के लिए करनी होती है, ताकि आपको पूरी सुविधा मिले। इस दौरान, रूम में दो बड़े और 6 साल से कम उम्र के बच्चे रह सकते हैं, या 11 साल से कम उम्र के दो बच्चे भी रह सकते हैं। आप 6 साल तक के बच्चे को फ्री में अपने रूम में रख सकते हैं। अगर आप एक ग्रुप के साथ महाकुंभ में जा रहे हैं, तो आपको ग्रुप बुकिंग पर डिस्काउंट भी मिल सकता है।

 

Kashi Vishwanath Jyotirlinga – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन, गंगा आरती और वाराणसी में घूमने की संपूर्ण जानकारी

 

टेंट सिटी में टेंट इसे कैसे बुक करे?

आरसीटीसी के टेंट की ऑनलाइन बुकिंग 

अगर आप भी इस महाकुंभ के शाही स्नान में जाना चाहते है तो आप IRCTC के साईट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC ने महाकुंभ के लिए टेंट सिटी में बुकिंग की प्रकिया शुरू कर दी है। IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने लिए बेहतर ऑप्शन चुन सकते हैं।

 

आप जैसे ही यह वेबसाइट खोलेंगे, आपको लास्ट में mahakumbh दिखेगा। mahakumbh पर आप क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको महाकुंभ ग्राम IRCTC महाकुंभ टेंट सिटी प्रयागराज दिखेगा। अब आप “अभी बुक करें” पर क्लिक करेंगे।

 

इसको आप नीचे स्क्रॉल करते है तो नीचे आपको टेंट सिटी के बहुत सारे इमेजे दिखेंगे जिसे आप यह पता लगा सकते है की अन्दर से यह टेंट कैसा है? इसके बाद आप “Continue to Book” पर क्लिक करेंगे

 

इसके बाद आपको “Irctc Login” पर क्लिक करके ID Password देना है

 

आब आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ आपको पूरी जानकारी भरने के बाद पेमेंट करनी है।

 

 

इसके बाद आप का टेंट रूम book हो जायेगा।

आप Customer Support Number 1800110139 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ग्रुप बुकिंग करना चाहते हैं, तो आप [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं। महाकुंभ IRCTC लिखकर +91-8076025236 पर मैसेज करे। इसके अलावा [email protected] पर भी बुकिंग की जा सकती हैं। IRCTC के प्लेटफोर्म पर जाकर आप खुद के लिए टेंट बुक कर सकते हैं।

 

टेंट सिटी में नियम एवं शर्तें:
  • 6 वर्ष तक के बच्चे को एक ही बिस्तर साझा करने की अनुमति दी जाएगी।
  • स्नान तिथियों के लिए न्यूनतम 3 रातें/4 दिन का पैकेज बुक करना होगा।
  • एक टेंट में 2 वयस्क + 6 वर्ष से कम आयु का 1 बच्चा + 11 वर्ष से कम आयु का 1 बच्चा या अधिकतम 3 वयस्क रह सकते हैं।
  • दरों में सभी भोजन शामिल हैं।
  • दरें जीएसटी से अलग हैं। जीएसटी मौजूदा नीति के अनुसार वसूला जाएगा।
  • आईआरसीटीसी स्नान की पुष्टि की गारंटी नहीं देता है।
  • भारी भीड़ के कारण स्थानीय प्रशासन तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर विभिन्न प्रतिबंध लगा सकता है। यदि ऐसे प्रतिबंधों के कारण कार्यक्रम में संशोधन आवश्यक हो तो मेहमानों को किसी भी तरह का कोई दावा नहीं करना चाहिए।

 

महाकुंभ मेला प्रयागराज में स्नान, तिथियाँ, रुकने, भोजन, ट्रेन आदि की सम्पूर्ण जानकारी

 

Dharamshala in Prayagraj – प्रयागराज में धर्मशाला, गेस्ट हाउस और सस्ती अच्छी होटल

 

Prayagraj Tourist Places – प्रयागराज में घूमने के लिए त्रिवेणी संगम, किला, लेटे हनुमान मन्दिर, जवाहर तारामंडल और अन्य स्थान

 

Uttar Pradesh Tourist Places – उत्तर प्रदेश में घूमने की जगह, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का केंद्र उत्तर प्रदेश

 

Kashi Vishwanath Jyotirlinga – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन, गंगा आरती और वाराणसी में घूमने की संपूर्ण जानकारी

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: