3 दिन में सोमनाथ, द्वारका और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग यात्रा – Dwarka Somnath Tour
Somnath Dwarka Tour
Dwarka Somnath Nageshwar Tour
Dwarka Somnath Tour – जब हम द्वारका और सोमनाथ की गुजरात यात्रा जाने का विचार बनाते है, तब मन में दुविधा रहती है कि पहले सोमनाथ जाएँ या द्वारका। यहाँ आपको इसी बात की जानकारी मिलेगी कि सोमनाथ और द्वारका की यात्रा के साथ में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन 3 दिन में कैसे किये जाएँ?
Somnath Dwarka Trip की ध्यान देने योग्य बातें
1 – यात्रा करने के लिए सितम्बर से मार्च के मध्य के समय का चुनाव करें। यह समय गुजरात भ्रमण के लिए अनुकूल रहता है।
2 – आपके शहर से सोमनाथ जाने के लिए और द्वारका से वापस आने का कन्फर्म रिजर्वेशन करवा लें।
3 – सोमनाथ से द्वारका जाने के लिए Train No.19251 – Somnath – Okha Express (प्रतिदिन) में कन्फर्म रिजर्वेशन करवा लें।
4 – सोमनाथ में 1 दिन और द्वारका में 1 दिन रुकने के लिए एडवांस में रूम बुक करवा लीजिये।
5 – यात्रा कुल 3 दिनों की होगी, इसमें आपके शहर से आने एवं जाने के दिन और जोड़ लीजिये।
शुरुआत सोमनाथ से
* आपके शहर से आपको सबसे पहले सोमनाथ पहुंचना होगा। यदि आपके शहर से सोमनाथ पहुचने के लिए कोई साधन (ट्रेन बस आदि) नहीं है तो वेरावल, राजकोट या अहमदाबाद पहुँच कर सोमनाथ जाया जा सकता है। पहली प्राथमिकता वेरावल, दूसरी प्राथमिकता राजकोट और अंत में अहमदाबाद का चयन करें।
* सोमनाथ में 1 दिन रुकना होगा। सोमनाथ ट्रस्ट में रुकने के लिए कमरों की व्यव्स्था है। आप सोमनाथ ट्रस्ट की वेबसाइट www.somnath.org पर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से AC या Non AC रूम बुक कर सकते हैं। इसके अलावा मंदिर के पास संकरी गलियों में कई होटल उपलब्ध हैं, जिसमे आप अपने बजट के अनुसार कमरे ले सकते है। यहाँ से आप मंदिर तक पैदल जा सकते हैं। सोमनाथ में 24 घंटे के लिए रूम बुक करें। यदि अगले दिन 12 बजे चेक आउट करना है तो अगले दिन 12 बजे चेक आउट करके सामान होटल में क्लॉक रूम में रखकर घूमने जा सकते है।
Dharamshala in Somnath -सोमनाथ में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला
अपने शहर से आप शाम तक सोमनाथ पहुँच जाइये, रात में आराम कीजिये।
अगले दिन सुबह उठकर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कीजिये और आरती में सम्मलित हो जाइये।
* सोमनाथ मंदिर के पास से तीर्थ दर्शन बस सुबह 8 बजे और दोपहर 3 बजे चलती है। बस का टिकट 30 रूपये है। यह बस 3 घंटे में सोमनाथ में मुख्य दर्शनीय स्थलों में घूमती है। मंदिर के पास ही कई ऑटो वाले मिल जायेंगे जो आपको 400 रूपये में आस पास के कई मंदिरों का चार्ट दिखायेंगे। आपको उनकी बातों में नहीं आना है क्योकि हिरन नदी के किनारे गोलोक धाम तीर्थ मे 8 मंदिर बने हुए है तथा शारदामठ दर्शनीय स्थल में भी 8 मंदिर बने हुए है। आटो वाले इन सभी मन्दिरों को अलग अलग दिखाते है। आप इन स्थलों पर अलग से चले जाएँ या आटो वाले से इस बारे में बात करें।
* सोमनाथ में दिन में घूमने के लिए त्रिवेणी संगम, गोलोक धाम तीर्थ / देहोत्सर्ग तीर्थ, शारदामठ दर्शनीय स्थल, पांच पांडव गुफ़ा / हिंगलाज माताजी गुफ़ा, सूर्य मंदिर, भालका तीर्थ, वाणगंगा मुख्य स्थल है। शाम को सोमनाथ बीच पर मौज कीजिये, रात में अमिताभ बच्चन की आवाज में सोमनाथ मंदिर के लाइट एंड साउंड शो का आनंद लीजिये।
Somnath to Dwarka Train – रात को सोमनाथ से ट्रेन के माध्यम से द्वारका जाना है। सोमनाथ ओखा एक्सप्रेस रोज सोमनाथ से रात 10.30 पर चलती है और सुबह 7.30 पर द्वारका पहुचती है।
Train No.19251 – Somnath – Okha Express (प्रतिदिन)
सोमनाथ यात्रा – अतुलनीय, अकल्पनीय, अमूल्य और अलौकिक अनुभव
द्वारकाधीश के दर्शन
* आप अगले दिन सुबह 7.30 बजे तक द्वारका पहुँच जायेंगे। आपको द्वारका में 2 दिन रुकना है।
* द्वारका में रुकने के लिए रिलाइंस ट्रस्ट के कोकिला धीरजधाम सबसे उचित स्थान है। यहाँ नॉन एसी रूम 600 रूपये में और एसी रूम 980 रूपये में उपलब्ध है। होटल में 600 रूपये में नॉन एसी और 1000 रूपये से एसी रूम मिलना शुरू होता है। धर्मशालाओं में डोरमेट्री बेड 200 रूपये, रूम 400 में और हॉल में 100 रूपये प्रति व्यक्ति ठहरने के लिए मिल जाता है। यहाँ सुबह 9 बजे से 24 घंटे के लिए रूम बुक करें। अगले दिन 10 बजे चेक आउट करके सामान होटल में क्लॉक रूम में रखकर घूमने जा सकते है।
Dharamshala in Dwarka – द्वारका में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला
* आपको गोमती घाट में स्नान करके द्वार्कादीश के दर्शन करना है। इसके बाद गोमती घाट में मंदिरों के दर्शन करते हुए सुदामा सेतु पार करके पंच नंदन तीर्थ और समुद्र नारायण मंदिर के दर्शन करना है वहाँ से कुछ क़दमों की दूरी पर द्वारका बीच है। जहाँ आप शांत और खूबसूरत वातावरण का आनंद ले सकते है।
* द्वारका के पास कई महत्वपूर्ण स्थल है, जिन्हें देखे बिना यात्रा अधूरी है। आप इन जगहों के दर्शन के लिए 2 तरह से जा सकते है, पर्सनल टैक्सी या बस से। द्वारकाधीश मंदिर के पास लोकल मार्किट में पर्सनल टैक्सी या बस में बुकिंग के लिए ट्रेवल एजेंट की दुकाने बनी है।
1 – पर्सनल टैक्सी से आप 6-8 घंटे में करीब 600 से 800 रुपये का चार्ज देकर सारी देखने वाली जगहों पर घूमने जा सकते है।
2 – बस द्वारका से सुबह 8 बजे और दोपहर 12 बजे निकलती है। आप सुबह 8 बजे वाली बस को बुक करें क्योकि दोपहर 12 बजे वाली बस से जाने पर भेट द्वारका से लौटने में रात हो जाती है, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। बस का किराया 120 – 150 रूपये रहता है।
* यह बस आपको रानी रुक्मिणी देवी मंदिर, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, गोपी तालाब और बेट द्वारका के दर्शन करवाती है।
Dharamshala in Nageshwar – नागेश्वर में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला कम किराये में
* यह बस शाम 7 बजे तक द्वारका वापस आ जाती है। आप रात की ट्रेन या किसी भी के माध्यम से अपने शहर वापस जा सकते है। यदि द्वारका से सीधे ट्रेन नहीं है तो अहमदाबाद से आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।
मित्रों आप इस यात्रा को अपने अनुसार बदल सकते है या कोई भी परिवर्तन कर सकते है। यात्रा द्वारका से आरंभ करके सोमनाथ पर भी समाप्त कर सकते है। द्वारका से सोमनाथ जाने के लिए रात 8.30 पर ओखा सोमनाथ एक्सप्रेस जाती है जो सोमनाथ सुबह 5.30 पर पहुचती है।
Dwarka To Somnath Train – Okha Somnath Express (19252)
सोमनाथ यात्रा की विस्तृत जानकारी
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन – अतुलनीय, अकल्पनीय, अमूल्य और अलौकिक अनुभव
द्वारका यात्रा की जानकारी
श्री द्वारकाधीश धाम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका दर्शन एक ही यात्रा में
सोमनाथ में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला
द्वारका में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला
नागेश्वर में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला कम किराये में
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Somnath Temple To Dwarka In Hindi
Trip To Dwarka And Somnath
Dwarka Somnath Trip Plan
Trip To Dwarka And Somnath In Hindi
Tour Plan For Somnath Dwarka
Somnath And Dwarka Trip
Pingback: Dharamshala in Somnath -सोमनाथ में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला – Bharat Yatri
बहुत ही सुन्दर तरीके से जानकारी दी है आपने
Bahut sunder aur acha jankari diya hi
Kuch travel walo ka number hi to aad kijiye
🙏🙏Radhe Radhe
🙏🙏Har Har mahadev
Pingback: श्री द्वारकाधीश धाम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका दर्शन एक ही यात्रा में – Bharat Yatri
Pingback: Dharamshala in Nageshwar – नागेश्वर में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला कम किराये में – Bharat Yatri
Pingback: सोमनाथ यात्रा – अतुलनीय, अकल्पनीय, अमूल्य और अलौकिक अनुभव – Bharat Yatri
Pingback: नागेश्वर ज्योतिर्लिंग – जहाँ भगवान शिव ‘नागेश्वर’ कहलाये और माता पार्वती ‘नागेश्वरी’। – Bhara
Pingback: somnath temple सोमनाथ मंदिर (7वीं शताब्दी की पवित्रता एवं शोभा)Sanctity & Grace
Pingback: Dharamshala in Rajkot - राजकोट में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला सस्ते में - Bharat Yatri
Pingback: Dharamshala in Saputara - सापुतारा में धर्मशालाओं की जानकारी, कम कीमत में अच्छी धर्मशाला - Bharat Yatri
Pingback: Dharamshala In Ahmedabad - अहमदाबाद में धर्मशालाओं की जानकारी, सस्ती और अच्छी धर्मशाला - Bharat Yatri
Pingback: Resort, Farm House & Hotel In Sasan Gir - सासन गिर (गिर नेशनल पार्क) में होटल, रिज़ॉर्ट और फार्म हाउस की जानकारी - Bharat Yatri
Pingback: Saputara Tourist Places - सापुतारा में घूमने की जगह पहाड़िया, घाटिया, वन और झरनों के अद्भुत दृश्य - Bharat Yatri